कैराना (शामली)। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत स्कूल के आस-पास की वंचित समाज की बस्तियों का दौरा किया। मौके पर मिले अभिभावको को समझाया की अब गरीबी पढ़ाई मे जरा भी बाधक नही है। सरकार पढ़ाई की हर जरूरत बच्चों को पूरा कर रही है।
उन्होंने कहा कि आप तो एक बार अपने बच्चे को स्कूल भेजना शुरू कीजिए स्कूल मे पंजीकृत होने के बाद हमारे यहां बच्चों को सब सुविधाएं दी जाती हैं। आपकी हर समस्या का समाधान केवल शिक्षा ही कर सकती है। इसलिए आप अपने बच्चों को स्कूल लेकर आइये। कुछ अभिभावको को बात समझ आयी और वो अपने बच्चों को स्कूल लेकर भी आये।
++++++++++++++++++++++++++++++++