मुजफ्फरनगर के पूर्व कप्तान आशुतोष पांडे डीजी टेलीकॉम नियुक्त, जनपदवासियों ने दी शुभकामनाएं
मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर में लगभग तीन वर्षों तक कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले जांबाज निष्पक्ष और पारदर्शी आईपीएस अधिकारी  आशुतोष पांडे को प्रोन्नत कर एडीजी से डीजी टेलीकॉम के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जनपदवासियों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं।
          आशुतोष पांडे मुजफ्फरनगर के उन चंद पुलिस अधिकारियों में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था को नई दिशा दी। उनके नेतृत्व में अनेक कुख्यात अपराधियों का सफाया किया गया, दर्जनों एनकाउंटर किए गए और संगठित अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया गया। साथ ही उन्होंने कई ऐसे जटिल अपराधों का समाधान किया, जो वर्षों से चुनौती बने हुए थे।
         उनकी कार्यशैली, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ नेतृत्व क्षमता के चलते वे आज भी मुजफ्फरनगर के लोकप्रिय और प्रभावशाली कप्तानों में शामिल हैं। नागरिकों, व्यापारियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आशुतोष पांडे के योगदान को याद करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
       अब जब श्री पांडे को टेलीकॉम के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो यह न केवल उनके लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे प्रदेश व विशेषकर मुजफ्फरनगर के लिए भी एक सम्मान की बात है। जनपदवासियों को विश्वास है कि वे अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे और देश  प्रदेश को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाएंगे।   
               ✒️ नादिर राणा लेखक एवं स्वतंत्र पत्रकार ।
*******************************************
Comments