कैराना (शामली)। बार एसोसिएशन कैराना के 26 बार अध्यक्ष रह चुके स्वर्गीय बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट के सम्मान में स्मृति द्वार का निर्माण कार्य का धार्मिक विधि विधान से अनुष्ठान कर प्रारंभ किया गया।
सोमवार को जिला बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, महासचिव राजकुमार चौहान और वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मपाल सिंह चौहान द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय शामली स्थित कैराना कचहरी परिसर मे बार एसोसिएशन कैराना के 26 बार अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट के सम्मान में स्मृति द्वार का निर्माण कार्य का धार्मिक विधि विधान से अनुष्ठान कर आरम्भ किया गया। श्रावण मास में शुक्ल पक्ष के तीसरे सोमवार को स्मृति द्वार की नींव की ईंट गंगा जल से पवित्र कर महासचिव राजकुमार चौहान द्वारा स्थापित की गई। पूजन कार्य पूर्ण कर मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या मे अधिवक्तागण मौजूद रहे। ****************************************