मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कैराना (शामली)। डी.के. कॉन्वेंट स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया।
       शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर कैराना नगर के टीचर्स कॉलोनी में स्थित डी.के.कॉन्वेंट स्कूल में सीनियर कक्षाओं 6 से 8 तक की छात्राओं ने काफी उत्साह एवं परिश्रम के साथ मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसकी निर्णायक स्कूल डायरेक्टर श्रीमती गीता रानी व दीपिका गुप्ता रही। प्रतियोगिता पूर्ण कराने में पारुल शर्मा, पूजा कौशिक, आरती शर्मा, ईशिका सैनी, तनु सैनी आदि टीचर्स का पूर्ण सहयोग रहा।
            प्रतियोगिता में काव्या व महक कक्षा-8 ने प्रथम स्थान, इकरा सैफी व अरीशा कक्षा-8 ने द्वितीय स्थान तथा वरनिका, मुनाहिल, इरम व आयशा कक्षा-8, मिष्ठी कक्षा-7 एवं नमरा कक्षा-6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
        उक्त के अतिरिक्त नन्हें मुन्हें बच्चें पारंपरिक वेशभूषा धारण कर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने सावन और तीज पर्व के गीतों पर थिरकते हुए खूब धमाल मचाया। विद्यालय चेयरमैन राजकुमार सैन ने बच्चों को हरियाली तीज के बारे में जानकारी दी। विद्यालय समन्वयक शान्तनु राज ने सभी छात्राओं को बताया कि एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग लेने से उनके कौशल का विकास होता है।
         विद्यालय प्रबन्धक संजीव कुमार गोयल ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*******************************************
Comments