कैराना / मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेने जा रहे बाइक सवार पूर्व सभासद के बेटे की मुजफ्फरनगर में हादसे में मौत हो गई। जबकि साथी घायल हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन मुजफ्फरनगर रवाना हो गए हैं।
शनिवार को नगर के शामली रोड निवासी वार्ड—6 के पूर्व सभासद सुधीर चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक चौधरी बुलेट बाइक पर अपने साथी मनीष के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहा था। दूसरी बाइक पर मोहल्ला आलकलां निवासी सारंग चौहान व उसका साथी था। सारंग ने बताया कि बरला—छपार के निकट टोल प्लाजा पर बुलेट की स्कूटी से टक्कर हो गई, जिस कारण अभिषेक व मनीष घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। अभिषेक खेती करता था। उसके एक तीन वर्षीय बेटी व 15 दिन की दूसरी बेटी बताई गई है। हादसे से परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।
---------------------------//////////////////////////////////