सड़क हादसे में घायल किशोर ने दम तोड़ा, परिवार में मचा कोहराम

शामली: पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हुए किशोर की दिल्ली अस्पताल में मौत हो गई। किशोर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


18 अक्टूबर को कैराना के मौहल्ला दरबारकलां हाल निवासी दरबारखुर्द रबझाडी निवासी 16 वर्षीय मोहसिन पुत्र शमीम बागबां की बाइक संतुलन बिगड़ने के कारण उस समय पानीपत रोड पर डिवाइडर से टकरा गई थी, जब अपनी बहन के घर से लौट रहा था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को दिल्ली रेफर कर दिया गया था। जहां उसका इजाज चल रहा था। बुधवार की अलसुबह किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सायं के समय मृतक को  पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।