शामली: अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मद्देनजर शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। शामली के कैराना में एसडीएम व सीओ ने फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों से बातचीत कर एनाउंसमेंट के माध्यम से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई।
इस माह नवंबर में ही राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है। फैसले के बाद भी माहौल शांतिपूर्ण रहे, इसके लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। गुरुवार को कैराना में एसडीएम डॉक्टर अमितपाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह फोर्स के साथ सड़कों पर उतर आए। उन्होंने कोतवाली से पानीपत-खटीमा राजमार्ग, मुख्य चौक बाज़ार सहित विभिन्न गली-मोहल्लों व बाज़ारों में पैदल मार्च करते हुए जनता से अयोध्या फैसले पर माहौल शांतिपूर्ण रखने की अपील की। वहीं, पुलिस ने अयोध्या को लेकर एनाउंसमेंट भी कराया।