शामली डीएम के निरीक्षण में मिली गंदगी, जताई नाराज़गी


शामली: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज तहसील कलेक्टेªट परिसर शामली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में बने शौचालय की छत पर अनावश्यक पानी पाये जाने एवं शौचालय में गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पानी की टंकी की मरम्मत एवं साफ-सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के अगले क्रम में जिलाधिकारी ने तहसील के द्वितीय तल पर आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित फरियादियों से जानकारी प्राप्त की। जिसमें फरियादियों द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड काटने की बात से अवगत कराया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को यह भी निर्देश दिए कि आने जाने वालों पर टोका टाकी रखें ताकि वो सीढियों पर पान न थूकें। इस के अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में सी0सी0टीवी कैमरे की भी व्यवस्था की जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन, पंचायत एवं नगर निकाय शामली व कलेक्टेªट कार्यालय में विभिन्न पटलों की जानकारी प्राप्त करते हुए टूटी कुर्सी को बदलवाने एवं विद्युत तारों को सही करने के साथ-साथ सा्फ-सफाई के कडे़ निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खराब पडे़ समान को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए डिस्पांेजल करने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील कलेक्टेªट की बाँउड्री पर गमले लगाने एवं बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ जहां-जहां पर भी सीलन की शिकायत है एवं जहां पर भी सीसा टूटा है वहां पर सीसा लगाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।