कैराना बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, न्यायिक अधिकारी रहे मौजूद


शामली: बार एसोसिएशन कैराना के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी की ओर से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
 शनिवार को बार भवन में बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2020 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ​जनपद न्यायाधीश शिवमणि शुक्ल रहे। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह, सदस्यगण सुरेंद्र मित्तल व चौधरी रियासत अली द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ​दिलाई। इस दौरान इंतजार अहमद ने अध्यक्ष, संजय सिंह महासचिव, अवनीश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुमारी शालिनी कौशिक कनिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज चौहान सचिव प्रशासनिक, अनुज रावल सचिव पुस्तकालय, रविंद्र कुमार कोषाध्यक्ष पद के अलावा वरिष्ठ सदस्यगण के तौर पर नवनियुक्त सतेंद्र राणा सहित मनोज गर्ग, अनिल कुमार, आसिफ चौधरी, कनिष्ठ सदस्य पर दीपक कुमार, राकेश कुमार, आसिफ चौधरी व प्रवीण कुमार ने शपथ ग्रहण करने के साथ ही प्रमाण पत्र प्राप्त किए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ज्ञानेंद्र यादव, अपर जिला जज रजत वर्मा, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय सुबोध सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजमंगल यादव, सिविल जज सीनियर डिवीजन कैराना रूचि तिवारी, सिविल जज जूनियर डिवीजन शामली मुक्ता त्यागी, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण सिंह मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में आलोक चौहान, अशोक कुमार, शैलेंद्र सिंह, प्रेम चंद गर्ग, सुशील कुमार व मेहरबान अहमद आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, निवर्तमान महासचिव चौधरी नसीम अहमद, बीपीएस चौहान, खड़क सिंह चौहान, शगुन मित्तल, राजबीर सिंह, राशिद अली चौहान , नवीन गर्ग,  संजय चौहान, अशोक पुंडीर,  ईश्वर चन्द, करतार सिंह, राधेश्याम गोयल, मुख्तार हुसैन, प्रदीप जैन, राजेंद्र सिंह,  जयवीर सिंह, दिनेश कुमार, जावेद चौधरी,संजय कश्यप, रवि वालिया, नफीस अहमद, विकास पंवार, आजाद चौहान, बाबू राम,नदीम अहमद,चौधरी वसीम अहमद,मौ नायाब सिद्दीकी,गोविंद सिंह,आस मौहम्मद,पारस कुमार, अमित कुमार शर्मा,गौरव कुमार,सादिक चौधरी, विनय शर्मा, तारिक रजा, कुलदीप कुमार,विपुल शर्मा,जयपाल सिंह कश्यप व सत्यवीर सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे


कलमबंद हड़ताल पर रहे अधिवक्तागण


कैराना: पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग व बार एसोसिएशन कैराना का शपथ ग्रहण होने के कारण शनिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से पूर्ण रूप से विरत रहे।
 शनिवार को बार एसोसिएशन कैराना की बैठक बार भवन में अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता व महासचिव चौधरी नसीम अहमद के संचालन में आयोजित की गई, जिसमें संघर्ष समिति के आह्वान पर हाईकोर्ट बेंच की मांग व बार एसोसिएशन कैराना का शपथ ग्रहण समारोह होने के कारण पूर्ण रूप से न्यायिक कार्यो से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया।  जिसके अनुपालन में शनिवार को अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहे।