मतदाता जागरूकता हेतु चुनावी पाठशाला कार्यक्रम आयोजित

कैराना। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत  मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सशक्त लोकतंत्र में मतदाताओं की सहभागिता हेतु चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया।

       बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में इंचार्ज स्वीप कॉर्डिनेटर कैराना मौ० यामीन ने उपस्थित ग्रामवासियों और छात्र-छात्राओं को समझाते हुए बताया कि हमारे देश का लोकतंत्र तभी सशक्त बन सकता है जब लोग पहले अपनी वोट बनवाएं और हर चुनाव में अपने मताधिकार का ईमानदारी से प्रयोग कर देश के विकास में भागीदार बने।चुनावी पाठशाला में मौ० यामीन ने भारतीय शासन व्यवस्था, चुनाव आयोग, चुनावी प्रक्रिया, स्वीप के उद्देश्य, भारतीय चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर के बारे में बताया।

       पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुच्चाखेडी की चुनावी पाठशाला में प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मपाल सिंह व सहायक अध्यापक सतेन्द्र कुमार तथा न्याय पंचायत समन्वयक हारून चौहान एवं मा०  रमेशचंद ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए चुनाव में ईमानदारी से और शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० रमेशचंद तथा संचालन सहायक अध्यापक नाजिम अली ने किया।

       कार्यक्रम में बुच्चाखेडी के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के धर्मपाल सिंह,प्रेम सिंह, हरून चौहान, बृजेश  सिंह, पीयूष सिंघल, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, सतेंद्र कुमार अनिल मास्टर और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

        इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुच्चाखेडी के अध्यापकों और बच्चों ने मतदान करने के संकेत तर्जनी उंगली के द्वारा  मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया।