मृत गोवंश को आवारा कुत्तों ने नोच डाला

- यमुना किनारे गड्ढे में दबाया था मृत गोवंश, कुत्तों ने गड्ढा खोदा

- आवारा आतंक से गोवंश प्रेमियों में भारी आक्रोश

कैराना। क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर पहुंच गया। खूंखार कुत्तों के झुंड ने गड्ढे में दबाए गए मृत गोवंश को बाहर निकाल लिया और उसे नोच डाला। इसे लेकर गोवंश प्रेमियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

   पिछले दिनों गोवंश की मौत के बाद गोवंश प्रेमियों ने यमुना किनारे स्थित श्मशान घाट के बराबर में गड्ढे में दबा दिया। रविवार को खूंखार आवारा कुत्तों का झुंड इसके आसपास मंडराने लगा। जहां कुत्तों ने गड्ढा खोदकर मृत गोवंश को नोचना शुरू कर दिया है। कुत्ते इतने खूंखार हैं कि आसपास किसी भी व्यक्ति को जाने तक नहीं देते हैं। ऐसे में वे लोगों पर भी हमला करने की कोशिश करते नजर आते हैं। उधर, आवारा कुत्तों की हरकतों को लेकर गोवंश प्रेमियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गोवंश प्रेमियों ने अधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर आवारा कुत्तों से निजात दिलवाए जाने की मांग उठाई है।

---

बाकी गोवंश भी नोच सकते हैं कुत्ते 

गोवंश की मौत हो जाने के बाद उसे यमुना किनारे श्मशान घाट के पास व अन्य स्थानों पर दबाया जाता है। यहां श्मशान घाट के पास में मृत अन्य गोवंश भी दबाए गए हैं। इस आवारा आतंक से यदि जल्द निजात नहीं मिल पाया, तो वे और भी गड्ढे खोदकर गोवंशों को ​नोच सकते हैं।

---

लोगों को भी कर रहे जख्मी

खूंखार कुत्तों के आतंक से जनता भी परेशान हैं। आए दिन लोगों को कुत्ते जख्मी भी कर रहे हैं। अस्पताल में कुत्तों के काटने के शिकार लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।