ये भी देखें...
शामली । जिलाधिकारी शामली अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के नए लक्ष्य को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया गया कि जनपद शामली के नए लक्ष्य 13000 हजार के सापेक्ष अब तक जिन विभागों को लक्ष्य दिया गया था उसमें संबंधित विभाग द्वारा अब तक 3870 फार्म ऑनलाइन कराए गए।जोकि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बहुत ही धीमी हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि जो लक्ष्य दिया गया है उसमें प्रगति बढ़ाने और नए लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित करते हुए आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला योजना में जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उनकी शीघ्रता से जांच करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय को समय से उपलब्ध करा दें ताकि पात्र को योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी कहां की यह योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में हैं इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,सीएमओ संजय भटनागर, प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी तहसीलदार शामली राजकुमार सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।