एसडीएम की छापेमारी में पॉलीथिन का जखीरा बरामद


शामली। एसडीएम ने पोलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान करीब 30 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।



बुधवार को एसडीएम मणि अरोड़ा ने कैराना में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सब्जी मंडी, मोहल्ला गुंबद व इकबालपुरा में छापेमारी की। यहां दुकानों और गोदाम से करीब 30 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई। तमाम पॉलीथिन को टीम द्वारा ज़ब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम मणि अरोड़ा का कहना है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के कारोबार से जुड़े तीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। उन पर जुर्माने की कार्रवाई कर रहे हैं। यदि कोई भी शख्स पॉलीथिन सप्लाई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।