महाआरती में खूब बजा महादेव का डमरू और घन्टे

 








 

कैराना। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर कैराना में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

         शुक्रवार की सायं महाआरती  प्रारंभ होने से पहले भगवान शंकर का डमरू घंटे और शंक की आवाज से मंदिर के चारों ओर का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथिगण के रूप मे एसडीएम कैराना मणि अरोड़ा, सी ओ कैराना प्रदीप सिंह और कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव  के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ ही भगवान आदि देव महादेव की आरती की गई और पंडित स्वराज शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कराई गई।

    इसके उपरांत भगवान को पंचमेवा और खीर का प्रसाद लगाया इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली वहीं मंदिर को चारों ओर से फूल माला और जगमग लाइटों से सजाया गया था इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें कीर्तन में सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति की गई इस दौरान पंडित स्वराज शर्मा, पीताम्बर शर्मा, अशोक कुमार, अनिल कुमार मित्तल, अभिषेक गोयल, राकेश वर्मा, रमेश चंद, अमित गर्ग, आशीष, विशाल कंसल, अंकुर भारद्वाज, ऋषभ कुछल नरेंद्र कुमार सिंघल यश कुमार बत्रा मणिक गर्ग, अनिल वर्मा व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे l

......

 

 



 


महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का किया जलाभिषेक

 

कैराना। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक करने के साथ ही पूजा अर्चना कर देश की उन्नति के साथ-साथ परिवार मे सुख शांति समृद्धि के लिए विशेप प्रार्थना की।

   कस्बे के प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा  बनखंडी महादेव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की जहां पर श्रद्धालुओं ने भगवान से देश की उन्नति के साथ-साथ घर में सुख शांति समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की है।इस अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों को गुब्बारे, फूल मालाओं व अनेकों डेकोरेशन से सजाया गया जहां पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर आकर्षण का केंद्र बने रहे है।

 

........

 

 

आस्था: बारिश में रही कांवड़ियों की पेलमपेल

 

- पानीपत-खटीमा राजमार्ग से गुजरे हजारों शिवभक्त

- शिवालयों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

 

कैराना। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बारिश के बीच भी आस्था के कदम नहीं रूक पाए। बारिश में ही पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर डांक कांवड़ियों की पेलमपेल रही। वहीं, श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक किया।

   शुक्रवार को क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। वहीं, दिनभर पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर डांक कांवड़ियों का कब्जा रहा। कांवड़िये हाथों में पवित्र गंगाजल लेकर आस्था के कदम बढ़ाते हुए नजर आए। इस बीच हालांकि बारिश भी रूक-रूक कर चलती रही, लेकिन शिवभक्तों में आस्था और जुनून कम नहीं हुआ। कांवड़ियों के अपने शिवालयों में जाने के लिए पेलमपेल के चलते पुलिस भी सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट रही।