जनपद का कोई भी दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक बेचता हुआ पाया गया तो उस दुकानदार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोरात्मक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ः एडीएम

 








 जिला प्रशासन ने किए निर्धारित थोक एवं फुटकर रेट

 

 कैराना में 33 ठेली सहित जनपद भर में 242 ठेलिलो पर घर घर जाकर उपलब्ध करायी जाएगी फल, सब्जी व किराना का सामान

 

शामली। अपर जिलाधिकारी शामली अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि करोना  वायरस के चलते हुए  अगर कोई भी दुकानदार फुटकर विक्रेता, या सब्जी विक्रेता, परचून की दुकान ,दूध  विक्रेता  आवश्यक खाद्य सामग्री विक्रेता  आदि जो भी दुकानदार जनपद में निर्धारित रेट  से ओवर रेट पर बेचता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत एफआइआर कराई जाएगी। 

       उन्होंने कहा कि फुटकर विक्रेता, या सब्जी विक्रेता, परचून की दुकान ,दूध  विक्रेता  आवश्यक खाद्य सामग्री विक्रेता  आदि निर्धारित रेट, अनुसार ही क्रय, विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गेहूं थोक में 20 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 24 रुपए प्रति किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में अनुमानित अधिकतम सीमा विक्रय हेतु। चावल कॉमन थोक में 50 रुपये प्रति किलोग्राम फुटकर में। 28 रुपय प्रति किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 5 किलोग्राम ही प्राप्त कर सकेंगे। चावल बासमती थोक में 50 रुपय प्रति किलोग्राम फुटकर में 60 प्रति, किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। उर्द दाल  थोक में 90 रुपय प्रति, किलोग्राम फुटकर में 110 रुपय प्रति किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। काली उर्द दाल थोक में 80 रुपय प्रति, किलोग्राम फुटकर में 100 रुपए प्रति किलोग्राम। परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। अरहर दाल थोक में 70 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 90 रुपए प्रति किलोग्राम।प्रति परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में मसूर दाल 70 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 90 रुपए प्रति, किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में चना दाल 45 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 60 रुपए प्रति, किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में गुड 25 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 30 रुपए प्रति किलोग्रामप्रति परिवार को एक बार में 5 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में आटा 22 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 24 रुपए प्रति किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 5 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में राजमा 80 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 90 रुपए प्रति किलोग्राम।प्रति परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में सरसों का तेल 90 रुपए प्रति, किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में रिफाइंड तेल 90 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 100 रुपए प्रति किलोग्राम। प्रति परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय।थोक में चीनी 34 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 35 रुपए प्रति किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 5 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय।

         थोक में बेसन 50 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 65 रुपए प्रति, किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 1 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में सूजी 23 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 26 रुपए प्रति किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 1 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में नमक 15 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 18 रुपए प्रति, किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 1 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में हल्दी 130 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 140 रुपए प्रति किलोग्राम।प्रति परिवार को एक बार में 250 ग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में सर्फ 40 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 50 रुपए प्रति किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 1 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय।

          इसी तरह सब्जी में निर्धारित रेट किए गए हैं। थोक में आलू 18 रुपए प्रतिकिलो फुटकर में 30 रुपए प्रति किलोग्राम प्रति परिवार को एक बार में 2 किलोग्राम अनुमन्य अधिकतम सीमा विक्रय। थोक में ब्याज 25 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 40 रुपए प्रति किलोग्राम। थोक में लहसुन 50 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 75 प्रति किलोग्राम। थोक में टमाटर 16 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 25 रुपए प्रति किलोग्राम। थोक में मटर 18 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 25 रुपए प्रति किलोग्राम। थोक में गाजर 9 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 15 रुपए प्रति, किलोग्राम। थोक में फूलगोभी 12 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 20 रुपए प्रति किलोग्राम। थोक में मूली 9 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 16 रुपए प्रति किलोग्राम। थोक में लौकी 20 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 30 रुपए प्रति किलोग्राम। थोक में अदरक 65 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 80 रुपए प्रति, किलोग्राम। थोक में हरी मिर्च 40 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 60 रुपए प्रति किलोग्राम। थोक में बैंगन 13 रुपए प्रति किलोग्राम फुटकर में 20 रुपए। प्रति, किलोग्राम। थोक में नींबू 40 रुपए प्रति, किलोग्राम फुटकर में 50 रुपए प्रति किलोग्राम।उन्होंने कहा कि फुटकर विक्रेता या सब्जी विक्रेता परचून की दुकान दूध विक्रेता आवश्यक खाद सामग्री विक्रेता आदि निर्धारण रेट पर ही क्रय विक्रय करें।

        उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जो  कालाबाजारी करते हुए मिलता है तो उसके विरुद्ध निम्न धाराओं में तत्काल प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त जनपद के गली मोहल्ले में 242 ठेलियों द्वारा फल सब्जी किराना का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था कराई गई है। शामली में 100 ठेलियों। कैराना में 33 ठेली कांधला में 15 ठेली ऊन में 6 ठेलियों जलालाबाद में 20 ठेलियों थानाभवन 30 ठेली गढ़ीपुख़्ता 10 ठेली बनत में 10 ठेलियों एलम में 6 ठेली द्वारा घर-घर जाकर सब्जी फल। उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि सभी आम व्यक्ति घर में ही रहे।