शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निर्माणाधीन जिलाधिकारी आवास व निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का स्थलीय निरीक्षण किया।
बुधवार को जिलाधिकारी निर्माणाधीन आवास की निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर कार्यदायी संस्था को उन्होंने तेजी से कार्य किया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 31 मार्च, 2020 तक हर हाल में जिलाधिकारी निर्माणाधीन आवास को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कहा कि जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करने के लिए अधिक मजदूर लगाये जाये ताकि आवास का कार्य जल्द पूर्ण हो सकें।
इसी दौरान निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट हेतु जल्द ही धनराशि उपलब्ध हो जायेगी, जिससे एन0आई0सी0 रूम, जिलाधिकारी कार्यालय व रिकार्ड रूम तथा महत्वपूर्ण कार्य कराये जाये ताकि कलेक्ट्रेट जल्द से जल्द सूचारू रूप से चल सकें। उन्होंने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के जेई को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन आवास व कलेक्ट्रेट का कार्य बहुत तेजी से कराया जाये।