-विकास कार्यों की मासिक बैठक के दौरान अधिकारियों को डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों के मासिक समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि कार्यों को गुणवत्ता समयवद्धता के साथ पूरा करवाएं साथ विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का निष्पक्षता के साथ पात्र तक पहुंचाएं।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में उन्होंने 'ए' ग्रेडिंग प्राप्त विभागों को इसे आगे भी बरकरार रखने के निर्देश के साथ 'डी' ग्रेडिंग वाले विभागों को कार्य प्रगति में सुधार लाए जाने हेतु चेताते हुए कहा कि अगली बैठक में जिस विभाग की ग्रेडिंग 'डी' पाई जाएगी उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का लक्ष्य जिस विभाग को दिया गया है वह अभी से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपको बाबू द्वारा रिपोर्ट दी जाती है उसका अवलोकन पूर्ण रूप से कर लिया जाए। ऐसा कदापि बर्दाश्त नहीं होगा।उन्होंने कहा कि गलत सूचना देने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आशाओं का भुगतान, टीकाकरण,जननी सुरक्षा योजना भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया जाए जहां पर अधिक बीमारी से ग्रस्त हो उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जाए। आपस में समन्वय कर ताकि समय अनुसार व्यवस्था कराई जा सके। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग,महिला कल्याण विभाग,द्वारा दी जाने वाली पेंशन की समीक्षा की। उन्होंने डीसीएनआरएलएम को निर्देश दिए कि दस सहायता समूह के लिए एक निर्धारित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि उस जगह पर सहायता समूह का परमानेंट स्टॉल लगा रहे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसानों को सत प्रतिशत लाभ मिले। मनरेगा, 181 महिला हेल्पलाइन, पाइप पेयजल योजना, सेतु निगम निगम की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि गन्ना भुगतान में तेजी लाएं। उन्होंने समस्त ई ओ को निर्देश दिए के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट किया जा रहा है। जिसे गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग किया जाए।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए जनपद का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है इसके लिए कार्य योजना बनाकर तथा अपने अपने विभागों वार गड्ढे खुदवा कर चिन्हित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी व कर्मचारी शासन की प्राथमिकता वाली योजना में रुचि न लेने वाले के अधिकारीओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर, डीएफओ संजय कुमार, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।