प्रथम बार जनगणना मोबाइल  ऐप्स के जरिए होगीः डीएम





 

- जनगणना कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी

 

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि जनगणना ट्रेनर्स गम्भीरता से प्रशिक्षण ग्रहण करें। जनगणना का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। प्रथम बार जनगणना मोबाइल ऐप्स के जरिये होगी। 

      सोमवार को डीएम शामली जसजीत कौर वीवी इंटर कॉलेज में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में जिला स्तरीय फील्ड ट्रेनर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि 10 वर्ष के अंतराल पर जनगणना होती है। त्रुटिरहित जनगणना के लिए प्रथम बार बायोमेट्रिक मोबाइल एप के माध्यम से जनगणना का कार्य किया जाएगा। जनगणना की रिपोर्ट के माध्यम से ही सरकारें भविष्य की योजनाओं का निर्माण करती है। 

       डीएम ने चेतावनी दी कि जनगणना के कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि ट्रेनर्स पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग में दी गई जानकारियों को ग्रहण करें, क्योकि भविष्य में सुपरवाइजरों और प्रगणनकों को उन्हें ही प्रशिक्षित करना है। जनपद में जनगणना के प्रथम चरण में 46 ट्रेनर्स है। 

      सोमवार को प्रथम दिन 23 ट्रेनर्स को स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स संजय डबराल और महबूब हसन ने डीआईओ एनआईसी अश्वनी कुमार शर्मा के सुपर विजन में ट्रेनिंग दी। 

      इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, प्रधानाचार्य अमित मलिक आदि समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षण ट्रेनर्स के रूप में उपस्थित रहे।