हॉटस्पॉट क्षेत्रों आदि स्थानों पर कंप्रेशर मशीन से कराया सैनिटाइज छिड़काव

कैराना। नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत हॉटस्पॉट क्षेत्रों सहित अनेक स्थानों पर कंप्रेशर मशीन द्वारा सैनिटाइज का छिडकाव कराया गया।


    बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (कोविड़-19) के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम हेतु पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के कुशल नेतृत्व में वाटर टैंकर से कंप्रेशर मशीन द्वारा नगर के हॉटस्पॉट स्थल जामा मस्जिद, शेखबद्धा, कायस्थवाड़ा व सितारा मस्जिद क्षेत्र सहित पालिका कार्यालय, सीओ कार्यालय, कोतवाली  व तहसील आदि स्थानों पर सैनिटाइज का छिड़काव कराया गया है। नगरपालिका के जलकल विभाग के प्रभारी इनाम हसन ने बताया कि पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के निर्देश पर पालिका ने एक ट्रैक्टर पर बड़े वाटर टैंकर में उच्च क्वालिटी की बड़ी कंप्रेशन मशीन व 100 मीटर पाइप से तुरंत तैयार कराकर नगर में सैनिटाइज का छिडकाव कराना शुरू कर दिया है। 

        उन्होंने बताया कि वाटर टैंकर में एक बार में लगभग 3500 लीटर सैनिटाइजर दवाई का मिश्रण तैयार किया जाता हैं, जिससे नगर में सैनिटाइजर का कार्य लगातार जारी रहेगा। इस कार्य के लिए पालिका के ट्रैक्टर चालक व दो सफाई कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है। सैनिटाइजर के छिड़काव से  कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए राहत मिलेगी।

---

 

जामा मस्जिद को भी कराया गया सैनिटाइज 

 नगर पालिका द्वारा जामा मस्जिद को भी सैनिटाइज कराया गया है। बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद में भी कोरोना संक्रमित निकले तब्लीगी जमाती पहुंचे थे, इसी वजह से जामा मस्जिद क्षेत्र को भी सील किया गया था।  बृहस्पतिवार को नगर पालिका के सुपरवाइजर मोहम्मद अबसार के नेतृत्व में जामा मस्जिद को सैनिटाइज कराया गया है।


.......


 

एटीएम मशीनें भी कराई सैनिटाइज

नगरपालिका द्वारा नगर में स्थित एटीएम मशीनों को भी सैनिटाइज कराया गया है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते एटीएम मशीनों पर कैश के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। इसी को देखते हुए एटीएम सैनिटाइज कराए गए हैं।

.......

 

दूध-सब्जी की हो रही होम डिलीवरी


   नगर पालिका प्रशासन की ओर से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में राशन पहुंचाने के लिए लोगों को चिह्नित किया गया है।  बृहस्पतिवार को दूध व सब्जी की होम डिलीवरी की गई। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि ज़्यादातर लोगों की दूध व सब्जी की डिमांड आ रही है। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जा रही है।