कैराना: अवैध शराब की तस्करी में एक गिरफ्तार, एक हुआ फरार

कैरना। कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 50 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का एवं तस्करी में प्रयुक्त संदिग्ध वैगनार गाड़ी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम एवं इसके कारोबार में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान  एक शराब तस्कर को 50 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का एवं तस्करी में प्रयुक्त संदिग्ध वैगनार गाड़ी सहित कैराना-तितरवाड़ा मार्ग से ऊंचागांव की ओर जाने वाले रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नवीन पुत्र जगवीर निवासी मौहल्ला विकास नगर थाना सैक्टर 29 जनपद पानीपत हरियाणा व फरार अभियुक्त का नाम संजय पुत्र दयानन्द निवासी थानाखुर्द थाना खरखौंदा जनपद सोनीपत हरियाणा बताया गया है।



Comments