मॉर्निंग रेड में 20 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज
कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने पीएसी बल के साथ गांव भूरा व गंदराऊ में मॉर्निंग रेड के दौरान 20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इसके साथ ही 80 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। मामले में विद्युत चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
रविवार को एक्सईएन चतुर्थ रविन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने पीएसी बल के जवानों के साथ में क्षेत्र के गांव गंदराऊ व भूरा में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिसमें दोनों गांवों में 20 घरों में सीधे बिजली चोरी होते हुए मिली। टीम ने मौके पर केबिल जब्त कर लिए और वीडियोग्राफी करते हुए संबंधित व्यक्तियों को भविष्य में बिजली चोरी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। उधर,एसडीओ प्रथम जीडी प्रजापति ने बताया कि 20 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जबकि 80 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा 15 उपभोक्ताओं के अधिभार में भी वृद्धि की गई। कार्यवाही के दौरान पीएसी के इंस्पेक्टर होशियार सिंह, विद्युत अवर अभियंता जोखन चौहान, अजय शर्मा, नीतीश कुमार, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।