अपमिश्रित शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने गन्ने के खेत में छापेमारी कर दो आरोपियों को अवैध कच्ची एवं अपमिश्रित शराब सहित गिरफ्तार किया है। मंगलवार को जहानपुरा पुलिया के निकट गन्ने के खेत में छापेमारी की। जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची एवं अपमिश्रित शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फरमान पुत्र जिंदा व मुरसलीन पुत्र हकीमुद्दीन निवासीगण ग्राम तितरवाड़ा बताए। पुलिस ने आरोपियों केे विरुद्ध संबंधित धाराओं मेंं नामजद मामला दर्ज कर चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।
Comments