विशेष लोक अदालत का किया गया आयोजन
तीन मामलों का निस्तारण कर सेटलमेंंट के रूप मे वसूले ₹ 3,98,757
कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित विशेष लोक अदालत में तीन मामलों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव विजय कुमार वर्मा द्वितीय ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद, उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य द्वारा आरबीट्रेशन मामलों से संबंधित निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) शामली मुमताज अली, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैराना सुरेंद्र कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (रेप एंड पॉक्सो) शामली श्रीमती रेशमा चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (त्वरित न्यायालय) शामली सुबोध सिंह, विजय कुमार वर्मा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन कैराना व एसडीएम शामली उद्भव त्रिपाठी मौजूद रहे। विशेष लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 विभीषिका के परिप्रेक्ष्य में उच्च न्यायालय, राज्य सरकार व केंद्रीय सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए समस्त कोविड-19 प्रोटोकॉलों/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया गया। वहीं, विशेष लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय शामली द्वारा दो मामले व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैराना न्यायालय द्वारा एक मामला निस्तारित किया गया, जिसमें कुल सेटलमेंट धनराशि 3,98,757 रुपये वसूल किये गए। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Comments