अभियान चलाकर 10 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त कर वसूला 10 हजार रुपये का जुर्माना

  कैराना । शासन के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के  निर्देश पर  पॉलिथीन जब्त अभियान के तहत 10 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
              शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कैराना का अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रही उप जिलाधिकारी न्यायिक मणि अरोड़ा के निर्देशन में तैनात कर अधीक्षक शाकिर हुसैन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत नगर के झिंझाना रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति सब्जी मंडी में पॉलिथीन के प्रयोग करने वाले विक्रेताओं को उपलब्ध कराने वाले दो सप्लायरो से 10 किलोग्राम पॉलिथीन बरामद कर उसे जब्त की गई तथा साथ ही उनसे 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया । 
    इस दौरान पॉलिथीन विक्रेताओं भंडारण करने वालों एवं  प्रयोग करने वालों में हड़कंप मचा देखा गया। उधर, प्रशासन द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग करने  वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति जिनमें विक्रेता /भंडारण व प्रयोग करते पाया गया उसकी पॉलिथीन जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना वसूल किया जाएगा तथा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । इस छापामार अभियान में कर निरीक्षक दीक्षा चौहान, सफाई विभाग के लिपिक रविंद्र कुमार, सफाई नायक अबसार अहमद, मोहम्मद असलम,राकेश कुमार व वसीम अहमद आदि शामिल रहे।
Comments