सफाई व्यवस्था होगी चकाचक, पालिका ने मंगवाई पॉर्कलेन मशीन
कैराना।नगर में सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। पालिका प्रशासन ने पॉर्कलेन मशीन मंगवाई है, जिसे नालों की सफाई कार्यों में प्रयोग किया जाएगा। नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से मानसून की तैयारियां की जा रही है। सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने के उद्देश्य से छोटी पॉर्कलेन मशीन को मंगवाया गया है, जिससे तंग गलियों में नालों की साफ-सफाई के कार्य में प्रयोग की जाएगी। इससे पहले नगर पालिका में जेसीबी मशीन भी है, लेकिन गलियों के छोटे होने के कारण वो नालों तक नहीं पहुंच पाती थी, जिससे सफाई कार्य प्रभावित होता था और नालों में कूड़ा भरा रहता था। अब नालों की सफाई बेहतर ढंग से हो सकेगी। नगर पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि करीब 38 लाख रुपये के बजट से पॉर्कलेन मशीन मंगवाई गई है, जिसे नालों के सफाई कार्यों में प्रयोग की जाएगी।
Comments