प्रमुख समाजसेवी मुस्तकीम मल्लाह ने पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कैराना। वातावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करते आ रहे प्रमुख समाज सेवी मुस्तकीम मल्लाह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ने पौधे लगाए। रविवार को मुस्तकीम मल्लाह ने कहा कि वातावरण की स्वच्छता को बनाए रखना सभी की अहम जिम्मेदारी है। समय रहते यदि प्राकृतिक संतुलन को बरकरार रखने की दिशा में गंभीरता नहीं अपनाई गई तो आने वाले समय में मानवता को सुनामी , कोरोना संक्रमण, बाढ़ ,भीषण गर्मी, ज्यादा बारिश जैसी आपदाओं से जूझना पड़ सकता है। पौधारोपण के लिए सभी से एकजुटता के साथ सहयोग देने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अब जरूरत पड़ चुकी है कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन जरूरत के अनुसार किया जाए तथा वातावरण के साथ ही प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण व जल प्रदूषण को रोकने के लिए भी सभी आगे आएं। उन्होंने ११ पौधे लगाकर यह संदेश दिया कि आगे भी वातावरण की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए पौधारोपण जैसे प्रयास जारी रखे जाएंगे। प्रमुख समाज सेवी मुस्तकीम मल्लाह ने बताया कि नए पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ पुराने पेड़ों का संरक्षक जीतने के लिए बहुत जरूरी है। इस लिए मल्लाह एकता सेवा समिति के बैनर तले वृक्षारोपण अभियान जारी रहेगा। पुराने पेड़ों का डाटा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार फॉरेस्ट विभाग आदि को सारा डाटा देकर पुराने पेड़ों को अपने अंतर्गत लेकर उनके संरक्षक हेतु जरूरी कदम उठाने की मांग करेंगे। प्रमुख समाजसेवी मुस्तकीम मल्लाह ने कहां की सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों एवं सामाजिक संगठनों सहयोग लेकर यह अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर समिति के सदस्य अजमल मल्लाह, कासिम मल्लाह, कय्यूम, मेहताब अली, जब्बार अली, छात्र अब्दुल्लाह, अब्दुल कलाम आदि मौजूद रहे।
Comments