तालाब की भूमि पर बने प्लॉट को पालिका प्रशासन ने बुल्डोजर से कराया ध्वस्त
- अधिशासी अधिकारी ने पालिका की टीम के साथ नवाब तालाब की भूमि पर बने प्लॉट को ध्वस्त कराते हुए कब्जाधारियों को दी कडी चेतावनी, सूची तैयार कर कब्जाधारियों को नोटिस देने की तैयारियों में जुटी पालिका की टीम
कैराना। नवाब तालाब की सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कर बनाये गये प्लॉट की नींंव को पालिका प्रशासन ने बुल्डाजर से ध्वस्त कर भूमाफियाओं को कडी चेतावनी दी। साथ ही ईओ/डिप्टी कलेक्टर ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे कर भवन निर्माण करने वाले लोगों की सूची तैयार कर नोटिस देने के निर्देश दिये। सोमवार को एक बार फिर कैराना में योगी सरकार के बुल्डजर की गरज सुनाई दी। इस बार पालिका प्रशासन की ओर से नवाब तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे कर प्लॉट बनाने व भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। नगर पालिका परिषद कैराना की अधिशासी अधिकारी/उपजिलाधिकारी (न्यायिक) मणि अरोडा के नेतृत्व में पालिका प्रशासन की टीम ने तालाब की भूमि पर बने प्लॉट की नीव को बुल्डोजर से ध्वस्त कराया गया और पुनः कब्जा करने पर कडी चेतावनी दी गयी। शमशाद ने बताया कि उसने यह प्लॉट नगर के ही दो सभासदों से खरीदा था, जिसका मेरे पास बैनामा भी है। दूसरी ओर नवाब तालाब की प्राचीन बिल्डिंग पर पिछले लगभग 30 वर्षों से अवैध कब्जा जमाने वाले पांच सगे भाईयों राशिद,मुखतियार नवाब, साजिद व अफसर आदि को भी तालाब की भूमि खाली करने की चेतावनी दी गयी है और कहा गया है कि अगर जल्द ही भूमि कब्जामुक्त नहीं की तो कडी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करके परिवार सहित रह रहे महबूब पुत्र स्वर्गीय शरीफ अहमद को भी पालिका प्रशासन ने तालाब की भूमि छोडने के निर्देश दिये है। पालिका द्वारा की गयी कार्यवाही से भू माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।
Comments