अश्लील वीडियो बनाकर मांगी रंगदारी, वांछित दंपत्ति गिरफ्तार

कैराना। पुलिस द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर अवैध वसूली हेतु धन की मांग करने के मामले में नामजद आरोपी वांछित दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
       रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित व वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना बिजेंद्र भड़ाना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान द्वारा गठित पुलिस टीम ने अश्लील वीडियो बनाकर अवैध वसूली हेतु धन की मांग करने के अभियोग में नामजद आरोपी वांछित दंपति लुकमान उर्फ उस्मान पुत्र अय्यूब व रिजवाना पत्नि लुकमान निवासी ग्राम हमजागढ थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।   
ज्ञात हो कि गत वर्ष 27 दिसंबर 2021 को वादी अशोक कुमार पुत्र वलीराम निवासी ग्राम तितरवाडा   द्वारा कोतवाली कैराना पर लिखित तहरीर दी कि उसके साथ तीतरवाड़ा निवासी सलीम उर्फ ढेला द्वारा किसी महिला के पास ले जाकर जहां 2 अज्ञात व्यक्ति भी मौजूद थे। वहां पर कोल्ड ड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत मे महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर अवैध धन की मांग की गई है तथा 10 जूूून 2022 को वादी इमरान पुत्र नसीबू निवासी ग्राम तितरवाडा कैराना द्वारा सूचना दी की उसके साथ सलीम उर्फ ढेला, नाजिम, इन्तजार, 02 अज्ञात व्यक्ति व 01 महिला द्वारा कोल्ड ड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर अश्लील वीडियो बनाकर अवैध धन की मांग करने के संबंध मे तहरीर दाखिल की गई। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली कैराना पर दोनो मामलो मे मु0अ0सं0 683/21 धारा 386,388,328,504 व 506 भादवि तथा दूसरे मामले में मु0अ0सं0 283/22 धारा 388, 386,328 व 406 भादवि की धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया।
            उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैराना को निर्देशित किया गया था । जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। उधर, पुलिस ने गिरफ्तार नामजद आरोपी वांछित दंपत्ति को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।   
Comments