कैराना। नगर क्षेत्र से गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़ियों का कारवां दिनों दिन बढ़ रहा है। कांवड़िये पवित्र गंगाजल लेकर अपने गणतव्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इससे वातावरण शिवमय हो रहा है। वही, पालिकाध्यक्ष ने कांवड़ शिविर में शिव भक्त कांवडियो को दूध वितरित किया।
उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा व राजस्थान के शिवभक्त कांवड़िए कैराना क्षेत्र से बड़ी संख्या में गुजरते हैं। कारोना काल के दो वर्ष बाद कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने से इस बार शिवभक्त कांवड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कैराना में शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रंग-बिरंगी कांवड़ लेकर कांवड़िये अपने गणतव्यों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। बोल बम, बम-बम भोले के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण शिवमय हो रहा है।
वहीं, दूसरी ओर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने गत मंगलवार की रात्रि नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में चल रहे कांवड शिविर में शिव भक्त कांवडियों को दूध वितरित किया। इससे पूर्व शिविर में तीसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना में कार्यरत चिकित्सक विकास बरनवाल,प्रदीप,पंकज व नगर पालिका परिषद कैराना में कार्यरत सफाई नायक सुभाष चंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।। इस दौरान नगर पालिका परिषद कैराना के सभासद एवं समाजसेवी शगुन मित्तल एडवोकेट व व्यापारी नेता विपुल जैन सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।