पालिका मे किया गया विशेष कैंप का आयोजन
कैराना। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कार्यालय पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 95 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 49 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया।
        बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर के आदेशानुसार पालिका के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह के कुशल संचालन में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मलिन बस्तियों के निवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किये जाने हेतु नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय पर आयुष्मान कार्ड, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम व द्वितीय किस्त का दिया जाना तथा नये लाभार्थियों को आच्छादित करना इत्यादि से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाएगा। कैंप में सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था व जल निकासी इत्यादि बिंदुओं का भी निस्तारण किया गया। आयोजित कैंप में 95 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 49 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के सुपुत्र एवं प्रमुख समाजसेवी चौधरी अनम हसन व सफाई विभाग के लिपिक रविंद्र कुमार सहित संबंधित विभाग की टीमें तथा पालिका के सभासद महबूब अली, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद दानिश, इलियास, मेहरबान व सालिम चौधरी आदि मौजूद रहे।
Comments