बीमारियो से बचने के लिए स्वछता को आदतो मे शामिल करना जरूरी : रीता चौहान
कैराना(शामली)। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे विभागीय निर्देशानुसार सम्पूर्ण सफाई अभिभान चलाया गया । इस अवसर पर जहा एक ओर पूरे विद्यालय की साफ़ सफाई के साथ सफाई कर्मी बुलाकर विद्यालय के शौचालय आदि साफ़ कराये गये। वंही, दूसरी ओर सहायक अध्यापक मोहनजीत ने बच्चों को सही ढंग से साबुन से हाथ धोने के गुर सिखाये।
            मंगलवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को व्यक्तिगत सफाई के विषय मे समझाया और सभी बच्चों के बढ़े नाख़ून काटे तथा सभी बच्चों को बाल छौटे रखने की सलाह दी तथा बाल बनाने का सही तरीका बताया। 
      प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बच्चों को हरे और नीले कूड़ेदान के प्रयोग के विषय मे समझाते हुए बताया की गीला कचरा हरे कूड़ेदान मे तथा सूखा कचरा नीले कूड़ेदान मे डालना चाहिए। इससे कूड़े कचरे के निपटारे मे आसानी हो जाती है। सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को समझाया की बीमारियो से बचाव चाहते हो तो स्वच्छता को अपनी आदत मे शामिल करना होगा। रसोई माताओ को सफाई की विशेष हिदायत दी गयी।