कैराना। श्रीगणेश महोत्सव के पावन पर्व पर कस्बे में बैंड बाजो, डीजे, सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के अंत में श्रीगणेश भगवान भव्य रथ पर सवार थे। बाद में शामली नहर में जयघोष के साथ श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
कस्बे में श्रीगणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार को प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर से श्रीगणेश भगवान की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियों के अलावा बैंड-बाजो व डीजे की भक्ति भरी धुनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे। शोभायात्रा के अंत में फूलों से सजाये गये भव्य रथ पर श्रीगणेश भगवान विराजमान थे। शोभायात्रा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर से शुरू होकर राजेंद्र कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, शामली स्टैंड, बेगमपुरा, चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सराफा बाजार, पुराना बाजार, पट्टो वाला, गुंबद होते हुए शामली नहर पर जाकर संपन्न हुई। शामली नहर पर गणपति बप्पा मौरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने नाचते गाते श्रीगणेश जी की प्रतिमा का नहर में विसर्जन किया। इस अवसर पर श्रीगणपति सेवा समिति के अध्यक्ष लाला सुशील हलवाई, प्रमोद गोयल, अनिल गोयल, सुभाष सिंघल, रोमी सिंघल, टिल्लू, लक्ष्य, केशव सिंघल व शगुन मित्तल एडवोकेट आदि का सहयोग रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।