महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
कैराना। भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सुंदर सुंदर झांकियों के अलावा बैंड बाजे और डीजे की धुनों पर श्रद्धालु झूम रहें थे।
   सोमवार को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर शामली रोड मोहल्ला आलकलां स्थित वाल्मीकि मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शिव पार्वती, गणेश जी भगवान, बाबा भीमराव अंबेडकर, मां दुर्गा की सुंदर झांकियां थी। शोभायात्रा के अंत में भगवान महर्षि वाल्मीकि रथ पर सवार थे। शोभायात्रा में बैंड बाजे और डीजे की धुनों पर श्रद्धालु झूम रहें थे।
     शोभायात्रा शामली बस स्टैंड से बेगमपुरा बाजार, चौंक बाजार, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आलदरम्यान स्थित वाल्मीकि मंदिर, मेंढकी दरवाजे से होते हुए पुनः चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार, निर्मल चौराहा, पट्टों वाला, मोहल्ला गुंबद आदि से होते हुए पुनः शामली रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रहा।