मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस ने एक लाख के फरार इनामी जफर को आखिर शनिवार की तड़के हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि जफर को पकड़ने के लिए मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस व एसओजी टीम बीते बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के जसपुर गई थी, जहां हुए बवाल एवं फायरिंग में उपब्लाक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी तथा एसएचओ सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
उधर, मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुठभेड़ में जफर के पैर में गोली लगी है। एनकाउंटर के दौरान कॉन्सटेबल संदीप भी घायल हुआ है। पुलिस और जफर के बीच एनकाउंटर पाकबड़ा में हुआ। इस खनन माफिया के खिलाफ 2 दिन पहले ही एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। जफर के कब्जे से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है।