सत्य अहिंसा, सादगी और ईमानदारी के संगम का दिन है दो अक्टूबर : रीता चौहान
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे देश के दो महान नायको की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी।
      रविवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को बताया की आज दो अक्टूबर को देश के दो नायको का जन्मदिवस है जिनमे से एक मोहन दास कर्मचन्द गांधी जो अपने उत्कृष्ट कार्यो के कारण महात्मा और राष्ट्र पिता कहलाये। जिन्होंने जहा एक ओर भारत को अंग्रेजो से आजादी दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तो वंही, दूसरी ओर सत्य और अहिंसा के पुजारी रहे । इनका मनना था की जो बदलाव हम समाज मे चाहते है उसकी शुरूआत हमे खुद से ही करनी होगी। 
   उन्होंने आगे बताया कि दूसरे देश के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री है जो अपनी सादगी ईमानदारी और सत्यनिष्ठां के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया था। देश के दोनों नायको मे विपरीत परिस्थितियों मे उत्कृष्ट कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी । दोनों ही हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। 
     प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने सभी प्रकार के नशे से होने वाली हानि के विषय मे विस्तार से बताया तथा जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विद्यालय मे एक पेड़ भी लगाया गया। कार्यक्रम मे बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।