शामली। अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओ.पी.सिंह लगातार दिन हो या रात थानों के निरीक्षण कर पुलिस को गतिशील बनाए रखते हैं और आज भी अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने गढ़ीपुख़्ता थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गढ़ीपुख़्ता थाना प्रभारी से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा व इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सबसे पहले कार्यालय में अपराध रजिस्टर जांचा इसके बाद प्रभारी निरीक्षक से दर्ज मामले व उनमें की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद ओपी सिंह ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर दिशा निर्देश दिए।