प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा सोर्स सेग्रीगेशन के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
        मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या 01 मोहल्ला आलदरम्यान वाल्मीकि बस्ती मे जैगम हुसैन (लिपिक), मोहम्मद असलम एवं चांद खान परियोजना विश्लेषक(एस.बी.एम.) के नेतृत्व में सुनील कुमार द्वारा स्वच्छता के दो रंग 'गीला हरा, सुखा नीला'  एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मेरा कूडा मेरी ज़िम्मेदारी अभियान के अंतर्गत लोगों को गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया गया एवं घर पर होम कंपोस्टिंग खाद बनाने हेतु भी प्रेरित किया गया। जिससे कचरे का प्रबंधन सही प्रकार से किया जा सके। इसमें मुख्य रूप से सुपरवाइजर दीपक कुमार एवं वार्डवासी मौजूद रहे।