न्यायालय में कड़ी सुरक्षा में सपा विधायक नाहिद को किया गया पेश
- सरकारी कार्य में बाधा डालने व एसडीओ पर जानलेवा हमले के मामले में हुई पेशी
- विधायक की पेशी के दौरान पुलिस ने वादकारियों को कचहरी परिसर में जाने से रोका
कैराना। चित्रकूट जेल में बंद समाजवादी विधायक नाहिद हसन को सरकारी कार्य में बाधा डालने व विद्युत विभाग के एसडीओ के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में न्यायालय में पेश किया गया। विधायक की पेशी के दौरान कचहरी परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया।
           मंगलवार को समाजवादी विधायक चौधरी नाहिद हसन को बंदी रक्षक गाड़ी में चित्रकूट जेल से कैराना स्थित अपर जिला सत्र न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया गया। विधायक की न्यायालय में पेशी को लेकर सुबह से ही न्यायालय के गेट व परिसर में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए। कचहरी में आने वाले वादकारियों की तलाशी लेने के बाद ही उनको कचहरी में जाने दिया गया। करीब 15 मिनट न्यायालय में पेशी पर रुकने के बाद दोबारा बंदी रक्षक गाड़ी से विधायक को चित्रकूट जेल के लिए रवाना कर दिया गया।