अभियान में बकाएदारों से साढ़े 14 लाख वसूले


कैराना (शामली)। विद्युत विभाग की टीम ने बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर साढ़े 14 लाख बकाया वसूल किया। इस दौरान 80 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए।
   बृहस्पतिवार को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला आलकलां व तितरवाड़ा चुंगी आदि मोहल्लों में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बकाया जमा नहीं करने पर 80 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए, जिन पर करीब 70 लाख रुपये विभाग का बकाया चल रहा है। उन्हें बकाया जमा नहीं होने तक बिजली नहीं जलाने की हिदायत दी गई। इसके अलावा टीम ने बकाएदारों से करीब साढ़े 14 लाख रुपये भी वसूल किए। विद्युत विभाग के अभियान से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। 
        उधर, उपखंड अधिकारी ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।