हाई कोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता रहे कलम बंद हड़ताल पर

कैराना। हाई कोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शुक्रवार को कैराना के अधिवक्ता पूर्ण रूप से कलम बंद हड़ताल पर रहे ।
        बता दें कि इससे पूर्व बृहस्पतिवार कि सायं 3:00 बजे अधिवक्ताओं की एक बैठक बार भवन में जिला बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष राम कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता एवं महासचिव चौधरी जावेद अली के संचालन में आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हाई कोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहे तथा आवश्यक कार्य जमानत आदि से संबंधित भी नही किया।
      इस दौरान मुख्य रूप से चौधरी नसीम अहमद,राशिद अली चौहान, खड़क सिंह चौहान,प्रेम चंद गर्ग.जयपाल सिंह कश्यप,इंतजार अहमद, मौहम्मद आसिफ सिद्दीकी.संजय शर्मा.बीपीएस चौहान,मो आरिफ सिद्दीकी.राजवीर सिंह.ठाकुर जय प्रकाश. चौधरी वसीम अहमद,आलोक चौहान,सुरेश चंद चौहान, शगुन मित्तल,रवि वालिया,विनय शर्मा.कुलदीप कुमार,मौहम्मद आरिफ चौधरी,गोविंद सिंह,आस मौहम्मद,पारस कालखंडे, अजय मुखिया,गौरव चौहान,नीरज चौहान,चौधरी अरशद चौहान व सत्यवीर आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।