दो पक्षों में अचानक हुए झगड़े के दौरान रालोद नेता के भाई पर हमला

👉 सर पर किए वार हाथ पैर भी चोटिल हालत गंभीर चार गिरफ्तार पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती

👉 सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच अचानक हुए आपसी झगड़े के दौरान घर के बाहर बैठे रालोद नेता व महापौर चुनाव के दावेदार कलवा कुरैशी अपने भाइयों भाई के साथ घर के धूप में बैठे चर्चा कर रहे थे, उनके ऊपर भी हमला कर दिया गया। बता दें कि झगड़ा कर रहे लोग उन तक पहुंच गए और वहां बैठे कलवा कुरैशी और उनके भाइयों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले के दौरान रालोद नेता कलवा कुरैशी का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलवा कुरैशी ने अचानक हुए इस हमले की जानकारी देते हुए थाना लिसाड़ी गेट में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाने में दी गई लिखित तहरीर द्वारा अवगत कराया गया कि कलवा पुत्र बाबू निवासी 25 फुटा समर गार्डन मंगलवार को दोपहर समय करीब 2:00 बजे अपने भाइयों के साथ घर के बाहर धूप में बैठे हुए थे। तभी अचानक उसी मोहल्ले के निवासी अनीस के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। और हमलावर झगड़ा करते हुए अचानक उनके पास तक आ गए जिसके बाद हाजी इस्लाम पुत्र अज्ञात,कलवा पुत्र इस्लामुद्दीन, आसिफ और कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले के दौरान रालोद नेता कलवा कुरैशी के बड़े भाई वहाब पुत्र बाबू के गंभीर चोटें आई हैं, जिसके सर पर किसी भारी चीज से वार किया गया व हाथ पैरों में भी काफी चोटें आई है। फिलहाल हमले में घायल हुए वहाब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वही घयल हुए वहाब के सर में ज्यादा चोट आने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।