भारत केसरी विजेता नासिर पहलवान ने पंजाब के कर्मा को पटका

👉 विराट दंगल में अंतिम दिन हुए रोमांचक मुकाबले, विजेताओं को किया गया सम्मानित

कैराना। विराट दंगल के अंतिम दिन दिल्ली के मेवात निवासी पहलवान एवं भारत केसरी पुरस्कार विजेता नासिर कुरैशी व पंजाब निवासी कर्मा पहलवान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस दौरान नासिर ने अपने दांव-पेंच दिखाते हुए कर्मा पहलवान को चंद मिनटों में ही चित कर दिया। विजेता को बुलेट बाइक व गदा देकर सम्मानित किया गया।
   नगर के मायापुर रोड पर प्रसिद्ध पहलवान सुफियान व नसीम द्वारा दो दिवसीय विराट दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के अंतिम दिन बुधवार को दिल्ली के मेवात निवासी हनुमान अखाड़ा के पहलवान एवं भारत केसरी नासिर कुरैशी व पंजाब के पहलवान कर्मा के बीच 30 मिनट की कुश्ती खलीफा हाजी अय्यूब ने छुड़वाई। इस दौरान अपने दांव-पेंच के लिए प्रसिद्ध नासिर कुरैशी पहलवान ने करीब आठ मिनट में कर्मा पहलवान को चारों खाने चित कर दिया। उनके विजयी होने के बाद लोगों ने कंधों पर उठाकर स्वागत किया। इसके बाद अखाड़ा कमेटी की ओर से विजेता नासिर को एक बुलेट मोटरसाइकिल व गदा तथा अन्य इनाम देकर सम्मानित किया।
          बताया गया है कि नासिर कुरैशी एयरफोर्स में  भी तैनात हैं। इसके अलावा अखाड़े में जबरा व संदीप उर्फ घोड़ा के बीच 51 हजार रुपये की जबरदस्त कुश्ती हुई, जिसमें संदीप घोड़ा ने बाजी मार ली। वहीं, पहलवान अर्जुन ने जावेद, विवेक ने जुबैर, फारूक ने अनस, मोईन ने ताहिर व बलवान गुर्जर ने मंदीप को हराया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हजारों दर्शक मौजूद रहे।
Comments