बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार


— मुफ्त चिकित्सा बीमा देने व आर्थिक सहायता की मांग, एसडीएम को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन-पत्र

कैराना। बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने मुफ्त चिकित्सा बीमा कराने, मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने व युवा अधिवक्ताओं को चेंबर निर्माण कराने सहित विभिन्न छह सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन-पत्र सौंपा।
       मंगलवार को बार एसोसिएशन कैराना के सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और महासचिव आलोक चौहान के नेतृत्व में कचहरी प्रांगण से नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से अधिवक्ताओं के हितों को लेकर अपनी मांगें रखी गई थी, लेकिन सरकार ने मांगों को निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन कैराना बार काउंसिल की मांगों को लेकर समर्थन करती है, जिसे लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन-पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा गया।     
        ज्ञापन-पत्र में उन्होंने प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपए तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराने एवं आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराने, जिलों में युवा अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चेंबरों का निर्माण कराने, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान आर्थिक सहायता दिलाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
       इस दौरान कोषाध्यक्ष अनंत चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप, सदारत अली, आदित्य चौहान, आरिफ सिद्दीकी, अमित पांचाल, शगुन मित्तल, आरिफ चौधरी, विनय चौहान, नीरज चौहान, प्रमोद चौहान, मोहम्मद राशिद खान, अशोक कुमार, नसीम अहमद, वसीम अहमद, मो. अजमल, गोविंद सिंह कश्यप, मोहम्मद नायाब सिद्दीकी, रवि वालिया, बाबूराम गौतम, रविंद्र कुमार, अरशद अली चौहान, आस मोहम्मद, मोहम्मद कय्यूम, मजहर हसन व रामकुमार वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।