आपका वोट ही तय करता है आपके गाँव शहर के भाग्य का फैसला : रीता चौहान
कैराना। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे अभिभावको की एक बैठक का आयोजन किया गया। 
           बुधवार को आयोजित बैठक में उपस्थित अभिभावको को लोकतन्त्र मे वोट का महत्व समझाते हुए सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बताया की किसी भी चुनाव मे वोट करना क्यों जरूरी है वोट से ही हम अपना नेता चुनते हैं। हमारा नेता ही हमारा प्रतिनिधित्व करता है हमारे गाँव, शहर मे विकास कार्यो को कराता है। इसलिए हमे वोट होश पूर्वक करना चाहिए अर्थात बिना किसी लालच, जातिवाद, भाई भतीजा वाद धर्म आदि के आधार पर न करके केवल उम्मीदवार की योग्यता ईमानदारी आदि गुण जांचपरख के करना चाहिए। आपका वोट ही आपके गाँव शहर का भविष्य तय करता है।
       उपस्थित सभी व्यक्तियों को शपथ भी दिलवायी गयी। बाद मे बच्चों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता पर एक रंगोली भी बनाई गयी। रंगोली देखकर अभिभावको ने बच्चों की दिल खोलकर तारीफ़ की । इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।