पुरानी पेंशन योजना के बहाली की मांग को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन-पत्र

शामली। महिला शिक्षक संघ शामली द्वारा पुरानी पेंशन योजना के बहाली की मांग को लेकर सांसद को एक ज्ञापन पत्र सौंपा।
             शनिवार को महिला शिक्षक संघ शामली की जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सदस्यो का एक प्रतिनिधिमंडल कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी से मिला और उन्हें पुरानी पेंशन योजना के बहाली की मांग को लेकर एक ज्ञापन-पत्र सौंपते हुए महिला शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। 
         इस अवसर पर सांसद प्रदीप चौधरी ने महिला शिक्षिकाओं को अपने स्तर से पूर्ण सहयोग करने एवं समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान महिला शिक्षक संघ शामली की जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी, संरक्षिका सुहासिनी, महामंत्री कुसुम लता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिस्ता खान, मीडिया प्रभारी रेणुका शर्मा, उपाध्यक्ष रेशमा व संयुक्त मंत्री पिंकी आदि मौजूद रही।
Comments