मॉनीटरिंग सेल की हुई बैठक


कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल की बैठक हुई।
   शुक्रवार को कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश शामली ग्रीश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग सेल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर समीक्षा की गई। 
इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। बैठक में न्यायिक अधिकारियों के अलावा डीएम शामली जसजीत कौर व एसपी अभिषेक आदि मौजूद रहे।
Comments