महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धा से किया जलाभिषेक
कैराना। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने ने उपवास रखकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस तैनात रही।
   शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह चार बजे से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। नगर के सिद्धपीठ प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। हरिद्वार से पैदल व डाक कांवड़ द्वारा पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले भोलों के अलावा श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध व शहद युक्त पवित्र गंगाजल चढाया। इसके अलावा भोले को प्रसन्न करने के लिए फल, फूल, मिष्ठान, भांग धतुरा व बेलपत्र अर्पित किए। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा बनखंडी महादेव मंदिर को फूलों से सजाया गया था। मंदिर परिसर में बच्चों के लिए खेल-खिलौनों की दुकानें भी लगी थी। वहीं, श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान शंकर माता पावर्ती की पूजा—अर्चना की। 
      इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन द्वारा नगर में विशेषकर मंदिरो के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई गई तथा सड़क के किनारे कली चूना लगाया गया। वही, शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।