कैराना। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी की घटना में शामिल दो शातिर चोर सगे भाईयों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से ट्रॉली की बिक्री से प्राप्त 21 हजार रूपये नकदी, ट्रॉली का डाला तथा घटना में प्रयुक्त आयशर ट्रैक्टर बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने दोनों चोरों को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
बता दें कि गत माह 27 मार्च को क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी तासिम पुत्र हकीमू की गत माह 20-21 मार्च की रात्रि में घर के सामने खड़ी ट्रॉली को चोरों द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन मे कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा ट्रॉली चोरी करने की घटना में संलिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली की बिक्री से प्राप्त 21 हजार रूपये नकदी, ट्रॉली का डाला एवं चोरी करने में प्रयुक्त आयशर ट्रैक्टर-333 बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों सगे भाइयों ने अपने नाम कादिर व अमजद पुत्रगण हासिम निवासीगण ग्राम अलीपुर थाना कैराना बताये। उधर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोर सगे भाईयों को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया हैं।