कांधला। माता बगलामुखी जयंती पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय आवास कौशल प्रसाद एडवोकेट पर शुक्रवार को सर्वप्रथम माँ बगलामुखी की आराधना की गई और ट्रस्ट द्वारा सत्र 2022-2023 से आरंभ की गई।
माता बगलामुखी बीना कौशिक एडवोकेट कन्या छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत द्वितीय सत्र - 2023 - 2024 हेतु प्राप्त प्रविष्टियों में से आर्थिक आधार (अभिभावक की वार्षिक आय) पर चयनित दो होनहार छात्राओं का नाम घोषित कर उन्हें 2100-2100 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिनमें कु नैन्सी सैनी, सुपुत्री /श्रीमती पूजा सैनी व घनश्याम सैनी, दून पब्लिक स्कूल कांधला को ट्रस्ट के मुख्य अतिथि धर्म सिंह द्वारा कार्यक्रम में छात्रवृत्ति की राशि, सम्मान चिन्ह, वस्त्र और मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट द्वारा विशेष आधार पर चयनित कु नंदिनी देवी, सुपुत्री /श्रीमती गीता देवी व कामता प्रसाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मण पुर (पोस्ट - मिर्जापुर) बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) को छात्रवृत्ति की राशि पहले ही उनके विधालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह को प्रेषित कर दी गई थी, जिसे दिलीप सिंह द्वारा अनुमोदित छात्रा को प्रदान कर सम्मानित किये जाने की सूचना ट्रस्ट को पूर्व में ही प्राप्त हो गया थी और ट्रस्ट अपने विधालय के होनहार विद्यार्थियों का ध्यान रखने के दायित्व का कर्मठता से पालन करने वाले दिलीप सिंह की श्रेष्ठ कार्यप्रणाली की अनुशंसा करता है. इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा पूर्व में छात्रवृत्ति योजना में सम्मानित छात्रा कु विधिका को भी सम्मान चिन्ह, वस्त्र और मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट द्वारा सम्मानित कु नैन्सी सैनी और कु विधिका द्वारा साँस्कृतिक प्रस्तुति की सभी आमंत्रित अतिथियों द्वारा सराहना की गई. कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट, महासचिव डॉ शिखा कौशिक, दीपक महरौल और घनश्याम सैनी आदि मौजूद रहे।