वाहन चोर नाजायज छुरे के साथ गिरफ्तार,भेजा जेल
- चोरी की बेची गई मोटरसाइकिल के 15 सौ रूपये की नकदी भी हुई बरामद

कैराना। पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाजायज छुरे व मोटरसाईकिल चोरी कर बेचने के 15 सौ रुपये की नकदी बरामद की है।
         शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को नाजायज छुरे व मोटरसाईकिल चोरी कर बेचने के 15 सौ रुपये की नकदी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मुर्सलीन पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला आलखुर्द कस्बा व थाना कैराना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओ में चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है। 
बता दें कि गत 23 अप्रैल को मनीष कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मौहल्ला जोडावां कुआं कैराना की स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर से चोरी कर ली गई थी जिस के संबंध में पीड़ित द्वारा कोतवाली पर बाइक चोरी का अभियोग दर्ज कराया गया था।
           उधर, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मोटरसाईकिल अपने सह अभियुक्त फारूख उर्फ शारूख पुत्र अलीमूदीन निवासी मौहल्ला नई बस्ती खैलकलां कैराना के साथ चोरी की थी।सह अभियुक्त फारुख उर्फ शारुख को 2 दिन पूर्व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया था। 

Comments